राजस्थान : प्रदेश में हुई मावठ की बारिश, ओलावृष्टि से खेतों में बर्फ की सफेद चादर जमी

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओलावृष्टि नागौर और जायल क्षेत्र में हुईl बारिश के साथ ही इलाके में ओले गिरेl ओलावृष्टि होने से इलाके में पारे में जोरदार गिरावट आई और ठंडक बढ़ गईl 


मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता हैl